“हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों उनके
लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!” हैप्पी रोज डे ।
“चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा तु एक बार हाँ कर दे बस, पहले वाली को छोड़ दूंगा|”
हैप्पी रोज डे ।
“आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का,
सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें, कृपा आएगी!” हैप्पी रोज डे ।
“ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है, और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती
है।” हैप्पी रोज डे ।
“तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा ज़रूर कोई चाहत की नज़र
से तुम्हें देखेगा मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।” हैप्पी रोज डे ।
“जो आसानी से मिले वो है धोखा जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त जो दिल से मिले वो है प्यार।
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।” हैप्पी रोज डे ।
“फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में छलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद
तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।”हैप्पी रोज डे ।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो. क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता
है जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
“कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं, और प्यार करने
के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।” हैप्पी रोज डे ।
“टूटा हुआ फूल खुशबु दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है, हर शख्स का अपना अंदाज़
होता है, कोई शख्स का अपना अंदाज़ होता है, कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िन्दगी दे
जाता है |” हैप्पी रोज डे ।
“हर फूल आपको नए अरमान दे हर सुबह आपको एक सलाम दे हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले तो खुदा आपको उससे दुगुनी ख़ुशी दे |” हैप्पी रोज डे ।
“क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला
उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना |” हैप्पी रोज डे ।
“ज़िन्दगी के लिए जान ज़रूरी हे, पाने के लिए अरमान ज़रूरी हे, हमारे पास चाहे कितना भी हो
गम, पर आपके चहेरे पर मुस्कान ज़रूरी हे |” हैप्पी रोज डे ।
“रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें
उस पल में जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो |” हैप्पी रोज डे ।
“अगर तू चाँद और में सितारा होता, तो आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से
देखते, नज़दीक से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता |” हैप्पी रोज डे ।
“दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे
जब ये हमने पूछ लिया, मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।” हैप्पी रोज डे ।
“तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा अगर तू हसरत को पूरा करे
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।” हैप्पी रोज डे ।
“चाहने से प्यार नहीं मिलता हवा से फूल नहीं खिलता प्यार नाम होता है विश्वास का बिना विश्वास
सच्चा प्यार नहीं मिलता।” हैप्पी रोज डे ।
“कहा ये किसी ने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं अगर तेरा ख्याल न सोचूं तो मर जाऊं मैं माँग ना
मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का आ जाऊं इम्तिहान पे तो हद से गुज़र जाऊं मैं।” हैप्पी रोज डे ।
“वो पलकें झुकाना, वो तेरा शर्माना कोई तुझसे सीखे दिल को चुराना वो लटों को अपनी उंगली से
घुमाना कोई तुझसे सीखे किसी को दीवाना बनाना।” हैप्पी रोज डे
“हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम तुम जैसा हसीन न होगा इस
जहाँ में तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।” हैप्पी रोज डे ।
“एक रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज मगर याद आते हैं रोज रोज ।” हैप्पी रोज डे ।
“चाहे उनसे कितना भी झगड़ा क्यों ना हुआ हो, लेकिन उसका एक SMS आते ही साला
Dil Garden Garden हो जाता हे |” हैप्पी रोज डे ।
“यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की तुम्हें देखा तो लगा, एक बार और देख लूं !”
हैप्पी रोज डे ।
“बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा, बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम |”
हैप्पी रोज डे ।
“में कान्हा था कान्हा हु और कान्हा ही रहूंगा फैसला तुझे करना है पगली तुझे गोपी बनना है मीरा
बनना है या मेरी राधा |” हैप्पी रोज डे ।
“खुशबु आ रही है कही से ताजे गुलाब की शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की |”
हैप्पी रोज डे ।
“उसने काहा दील मे मुजे रख लो मेने काहा दील ही तुम रख लो |” हैप्पी रोज डे ।
“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!”
हैप्पी रोज डे ।
“दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम आपकी
याद सदा साथ रखते हैं हम दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम।” हैप्पी रोज डे ।
“ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे |”
हैप्पी रोज डे ।
“किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते
है, जिस अदा से तू हमे देखती है |” हैप्पी रोज डे ।
“पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें
शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है |” हैप्पी रोज डे ।
“तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है |”
हैप्पी रोज डे ।
“फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है, चमकने को जैसे फूल भी तैयार है, उसी तरह मेरा
दिल भी बेकरार है, तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है |” हैप्पी रोज डे ।
“फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें
तुम्हारी इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम |” हैप्पी रोज डे ।
“ज़िन्दगी गुजारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं I Phone, Pizza, Coke, Chocolate,
ice_cream, Rose भी चाइये होती है |” हैप्पी रोज डे ।
“मुकम्मल सी लगती है मेरी शायरी लफ्ज जब मेरे होते हैं और जिक्र तेरा !” हैप्पी रोज डे ।
“होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में तू रुक जाये तो मैं नही,
मैं मर जाऊँ तो तू नही |” हैप्पी रोज डे ।
“तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है, पर फखर है मुझे इस बात पे
कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है |” हैप्पी रोज डे ।
“जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा,
होठों पे तेरा ही नाम होगा !” हैप्पी रोज डे ।
“कैसे कह दु मिला नही नसीब से कुछ मुजको। मैंने ही जब भी मांगा तेरी खुशी मांगी तुम्हे नही
मांगा।” हैप्पी रोज डे ।
“अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को
छुपकर देख लिया था.” हैप्पी रोज डे ।
“आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं, फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल
कहती थी |” हैप्पी रोज डे ।
“फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में, हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिली
खुशी की बहार आपको, दिल देता यही दुआ बार बार आपको |” हैप्पी रोज डे ।
“प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है , प्यार में कुछ खोते हे तो कुछ पाते, प्यार गुलाब हे
जीसे सब तोडना चाहते है , हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है ।” हैप्पी रोज डे ।
“आज गुलाब दिवस हाई, सोचा की तुमहे एक गुलाब भेजूं लेकिन, कैसे कहूँ की तेरी अहमियत
मेरी ज़िन्दगी, तो जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब हो, तेरी आवाज़, तेरी उसकी बात और तेरा पहलु,
क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो, अब गुलाब को कैसे गुलाब भेजुं। ” हैप्पी रोज डे ।
“तुज़े जो छह दिल से है, मगर लगता नहीं आज कहे पाउँगा, यादें जो दास्ताँ बन गयी है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा.|” हैप्पी रोज डे ।
“गुलाब और कांटा, और दु: ख और सुख जुड़े हुए हैं एक दूसरे के साथ ।” हैप्पी रोज डे ।
“हर पक्षी, नृत्य नहीं कर सकते, लेकिन मोर यह कर सकता हे, हर फूल से प्यार का इझहार
नहीं कर सकते लेकिन गुलाब से होता हे|” हैप्पी रोज डे ।
“नाजुकी उसके लब की क्या कहिये पखुंड़ी इक गुलाब की-सी है |” हैप्पी रोज डे ।
“जेसे गुलाब गुलब के गुच्छा के बगेर नही रेह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो
“मैं तुम्हें प्यार करता हूँ” आप के बिना मैं नहीं रह सकता ।” हैप्पी रोज डे ।
“गुलाब केवल दिल के लिए जाना जाता है एक भाषा में, जेसे प्यार को चुपचाप बोलता है।”
हैप्पी रोज डे ।
“जिसे पाया ना जासाके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लॉग चाहे कुछ
भी कहे लेकिन मेरी जीन्दगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम ।” हैप्पी रोज डे ।
“किसी ने गुलाब से पुछा जब वी मेट तुम्हे किसी ने टोडा तब दर्द नही हुआ? गुलाब ने कहा
हुआ लेकिन तोड़ने वाले की ख़ुशी इतनी थी की उससे देख कर में अपना दर्द भूल गया!”
हैप्पी रोज डे ।
“दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल,मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ
नही |” हैप्पी रोज डे ।
“वो अपने साथ मुझे कैद कर के ले जाए खुदा करे मुझसे कोई ऐसा कसूर हो जाए !”
हैप्पी रोज डे ।
“कहना तो पल दो पल का है, कुछ न कहने में अरसा लगता है !” हैप्पी रोज डे ।
“जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती वो जलन के मारे 7 फरवरी को डंडा ले कर “शिवसैनिक”
बन जाते हैं।” हैप्पी रोज डे ।
जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है उनको हैप्पी रोज डे और जिनकी नहीं है उनको रविदास जयंती की
बहुत शुभकामनाएं। हैप्पी रोज डे ।
“यादों की बरसात लिए दुआयों की सौगात लिए दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से फूलों के
काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़ |” “I LOVE YOU” हैप्पी रोज डे
“होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते ले लो अभी ज़िंदगी में
दोस्ती का मज़ा फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!” हैप्पी रोज डे ।
“वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और
समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।” हैप्पी रोज डे ।
“हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये कभी कोई आपको रुला ना पाये खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी
में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।” हैप्पी रोज डे ।
“जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो, रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।” हैप्पी रोज डे ।
“प्यार दिल में होना चाहिये, लफ़्ज़ों में नहीं और नाराज़गी लफ़्ज़ों में होनी चाहिये, दिल में नहीं |”
हैप्पी रोज डे ।
“विश्वाश की एक डोरी है, प्यार बेताब दिल की मजबूरी है, प्यार न मानो तो कुछ नहीं और मानो,
तो हमारी कमज़ोरी है प्यार |” हैप्पी रोज डे ।
“प्यार में इकरार तो किया मैंने बहुत उसने पुछा तो मुझसे बहुत, मगर गुलाब हाथ में था लेकिन
इकरार ना आया!” हैप्पी रोज डे ।
“बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे किस्मत
की लकीरों से चुराया है तुम्हें |” हैप्पी रोज डे ।
“हर फूल की अजब कहानी है, चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है, कही कोई ज़ख्म तो नहीं,
फिर भी क्यों यह एहसास है, लगता है, दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है |”
हैप्पी रोज डे ।
“नैनो के काजल से; महकों की बहार से इस गुल-ए-गुलज़ार से दिल के हर तार से बड़े ही प्यार
से कहते हैं आपको।” हैप्पी रोज डे ।