“आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का,
सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें,
कृपा आएगी!” हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे !”
हैप्पी वैलेंटाइन डे
“दिल को धड़कन से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको 7 दिन पहले |”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“पप्पू दुकान पर जाकर बोला, “
”कोई ऐसा वैलेंटाइन डे का कार्ड है जिसपर लिखा हो, “
”तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो?”
”दुकानदार: हां है। पप्पू: ठीक है, 12 दे दो।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका!”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में;
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं;
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर;
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर;
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना;
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“लम्हा-लम्हा वक़्त गुजर जाएगा;
कुछ ही दिनों के बाद वैलेंटाइन डे आ जायेगा;
अभी भी वक़्त है किसी से चक्कर चला लो यार;
वर्ना ये वैलेंटाइन डे भी अपने पति के साथ ही गुजर जायेगा।”
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
“मेरी दुआओं में है तू;
मेरी ज़िन्दगी की हर राहों में है तू;
ना जाने किस कदर हुआ है इश्क़ आपसे;
कि अब तो मेरी साँसों में, इन हवाओं में है तू।”
वैलेंटाइन डे मुबारक!
“ज़िंदगी मे किसी का साथ काफ़ी है
हाथो मे किसी का हाथ काफ़ी है
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता
प्यार का तो बस एहसास ही काफ़ी है.|”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है;
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये;
फिर हर वक्त देखना,
सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने!”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“जब ख़ामोश आँखों से बात होती है;
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है;
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं;
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।”
वैलेंटाइन्स के दिन की शुभ कामनाएं।
“न रूठना हमसे हम मर जायेंगे!
दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे!
प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं!
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे!”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी;
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे;
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे;
मेरी आँखों में जाने मन सिर्फ तुम नज़र आओगे!”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है;
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हें में तेरी जरुरत सी लगती है।
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“चाँद को तोड़ दूंगा,
सूरज को फोड़ दूंगा;
तु एक बार हाँ कर दे बस,
पहले वाली को छोड़ दूंगा!”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
अज भी इंतजार है तेरे आने का हैप्पी वैलेंटाइन डे ”
“दोस्त की कमी महसूस होती है
एक हसीन सुहाने पल की कमी महसूस होती है
जब तू साथ हो हर खुशी महसूस होती है
मेरी थमी हुई साँस बी पूरी होती है|”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“रात गुमनाम होती है; दिन किसी के नाम होता है;
अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं; कि हर लम्हां आपके नाम होता है।
हम तह दिल से चाहते हैं कि आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“हसरातों की निगाहो पे सख़्त पहरा है
ना जाने किस उम्मीद पे यह दिल तेहरा है
तेरी चाहतों की कसम, आए दोस्त
अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है.|”
हैप्पी वैलेंटाइन डे !
“खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“हर लमहा किया तुम्हारा इन्तज़ार
बार-बार किया तुमसे इज़हार
पल भर के लिए भी ना किया तुमने इकरार
ख्वाबों में ही करते रहे हम तुमसे प्यार।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“अर्ज़ किया है: मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारों;
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि कमीना मरते-मरते भी एक राउंड लगा गया”।”
शुभ वैलेंटाइन्स डे।
“दिल की धड़कन को धड़का गया कोई;
मेरे हसीन सपनो को महका गया कोई;
हम तो अनजाने रास्तों पे चलते चले थे;
पर अचानक ही मोहब्बत का मतलब सिखा गया कोई।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“TenSion ना ले पगली. .
DheEre DheEre से तेरी जिंदगी,में नही आएँगे….
DirEct ÐJ के साथ आएँगे..।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है;
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है;
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का;
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“उस पगली ने propose भी ऐसा किया की में उसे ना बोल ही नहीं पाया…
उसने कहा चल Toss करते है,
Head आया तो तू मेरा और
Tell आया तो में तेरी |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“एक दोस्त मेरी ज़िंदगी में ऐसा है;
मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है;
मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए;
ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है।”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“कर दिया हमनें भीं इज़हार-ए-मोहब्बत फोन पर
लाख रूपये की बात थी, एक रूपये में हो गयी |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“यादों की बरसात लिए; दुआयों की सौगात लिए;
दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से;
फूलों के काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़;
“”I LOVE YOU”” कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए!”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“अजीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में ही खोए रहते हैं;
यह सोच कर कि आप ख़्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं!”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“जिसकी आँखों में ✔ आएगा मेरे लिए पानी,
वही होगी मेरे सपनो की रानी |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
“हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,
बस हौंसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का.!”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।”
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ
मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में
पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ !”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“ये जरुरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है;
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए;
फिर देखना कि आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है!”
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“कितने चेहरे हैं इस दुनिया में;
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है;
दुनिया को हम क्यों देखें;
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।”
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
“कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की;
लम्हे तो अपने आप मिल जाएंगे;
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का;
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएंगे!”
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!
“जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार। और
जो नसीब से मिले वो हैं आप।”
वैलेंटाइन डे मुबारक!