Great Religious Quotes Combination For You

by

ईश्वर और माँ दुनिया के निर्माता हैं :
ईश्वर से बेहतर दोस्त हो ही नहीं सकता।
प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।
दूसरे धर्मो की निंदा करना गलत है। सच्चा व्यक्ति वह है जो दूसरे धर्मो की भी
हर उस बात का सम्मान करता है जो सम्मान के लायक है।
तुमसे सदा लिया ही मेने लेती लेती थकी नहीं
अमित प्रेम सौभाग्य मिला, पर मैं कुछ भी दे सकी नहीं
मेरी त्रुटि, मेरे दोषों को तुमने देखा नहीं कभी।
दिया सदा,देते ना थके तुम, दे डाला निज प्यार सभी॥
आप परिवार नहीं चुनते। ईश्वर आपके लिए चुनते हैं।
सभी धर्मों के ग्रन्थ इंसान को परमेश्वर के समीप लाते हैं।
मुझे ईश्वर में विश्वास है बस फर्क इतना है की मैं ईश्वर को ‘प्रकृति’ कहता हूँ।
प्रार्थना भगवान का मोबाइल नंबर है,
Re-Dial करते रहो कभी तो भगवान सुनेंगे।
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे हैं
लेकिन ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता हैं।
मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है।
कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए !
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,
तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता ?
जय माँ अम्बे
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है
ॐ जय माता दी ॐ
सच को दोहराना ही प्रार्थना है।
मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंग बलि हनुमान, हे महावीर करो कल्याण।
अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वर को धन्यवाद नहीं कहते,
तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं ?
प्रभु से सुंदर प्रार्थना : मेरे तीन अपराधो को माफ़ करो
यह जानते हुए भी कि-
तुम सर्वव्यापी हो, पर मैँ तुम्हेँ हर जगह खोजता हूँ यह मेरा पहला अपराध है….
तुम शब्दों से परे हो, मैँ तुमको शब्दो से बाँधता हूँ,
एक नाम देता हूँ… यह मेरा दूसरा अपराध है..
तुम सर्वज्ञाता हो, मैँ तुम्हेँ अपनी इच्छाएँ बताता हूँ,
उन्हेँ पूरा करने को कहता हूँ…यह मेरा तीसरा अपराध है..
ऐ कान्हा, आँसु इतने मंहगे कर दे, की किसी की आखो मे, आ ना सके…
और हंसी इतनी सस्ती कर दे, की हर किसी के, होंठो पर हर समय, रह सके…
जो फड़ दे पला सतगुरु दा उ्ना नु भव सागर तर ले जांदे ने
न मना करि कदी कीसी वि गल्ल नु,
इत्थे भिखारी राजे ते राजे भिखारी बन जांदे ने
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे ॥
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ॥
मैं वास्तव में पूजा का मतलब नहीं जानता था
जब तक मैंने प्रेम नहीं किया था।
मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।
गुरुर्ब्रह्ना गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुःसाक्षात् परब्रह्न तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
राधा रानी जी…बस इतनी सी आरज़ू है मेरी…कि
आपके चरणों में ज़िन्दगी की शाम हो …राधे राधे
माँ ईश्वर का दिया मूल्यवान और दुर्लभ उपहार हैं।