Rose Day Quotes Hindi हैप्पी रोज डे 20 बेस्ट कोट्स 7th Feb.

by

“लम्हा-लम्हा वक़्त गुजर जाएगा कुछ ही दिनों के बाद रोज डे आ जायेगा अभी भी वक़्त है
किसी से चक्कर चला लो यार वर्ना ये रोज डे भी अपने पति के साथ ही गुजर जायेगा।”
हैप्पी रोज डे ।
“मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती
कि रोज का दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।” हैप्पी रोज डे ।
“लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है, पर उन्हें क्या पता
जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है।” हैप्पी रोज डे ।
“सिर्फ इतना ही कहा है रोज दे कर प्यार है तुमसे, जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ, रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।”
हैप्पी रोज डे ।
“जब ख़ामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।”
हैप्पी रोज डे ।
“ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है, आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है,
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता
है।” हैप्पी रोज डे ।
“खुद को खुद की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।”
हैप्पी रोज डे ।
“दिल को धड़कन से पहले दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम
से पहले और आपको 7 दिन पहले हैप्पी रोज दिवस।” हैप्पी रोज डे ।
“हर पल ने कहा एक पल से तुम पल भर बैठो मेरे पास पल भर का साथ कुछ ऐसा हो कि
हर पल तुम ही तुम याद आओ।” हैप्पी रोज डे ।
“लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है देखे ना
कोई उसे मेरी आँखों में इसलिए पलकों को हमने झुक रखा है।” हैप्पी रोज डे ।
“तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।”
हैप्पी रोज डे ।
“बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे
दिल में हैं उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!” हैप्पी रोज डे ।
“आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है ।”
हैप्पी रोज डे ।
“तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ, ज़िन्दगी के हर लम्हें में तेरी जरुरत सी लगती है।
क्या तुम मेरीमेरा रोज कुबूल करोगी?”
“ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की प्यार तो चीज़ है बस एहसास की पास होते तो मंजर ही क्या होता
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।” हैप्पी रोज डे ।
“मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारों वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
“कमीना मरते-मरते भी एक राउंड लगा गया ।” हैप्पी रोज डे
“कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं, हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है, दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।”
हैप्पी रोज डे ।
“कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।”
हैप्पी रोज डे ।
अगर कुछ बनना है, तो गुलाब के फूल बनो, क्यों की ये फूल उसके हाथ में भी खूशबू छोड़
देता है जो इसे मसल कर फेंक देता है। ” हैप्पी रोज डे ।
“फूल बनकर मुस्कराना ज़िन्दगी, मुस्करा के गम भूलना ज़िन्दगी, जीत कर कोई खुश हो तो
क्या हुआ, हार कर खुशिया मानना भी ज़िन्दगी |” हैप्पी रोज डे ।
“प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है, प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है |”
हैप्पी रोज डे ।
“काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता!
हैप्पी रोज डे ।
“इस कदर हम यार को मनाने निकले, उसकी चाहत के हम दीवाने निकले, जब भी
उसे दिल का हाल बताना चाहा, तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले!”
हैप्पी रोज डे ।
“दूर आपसे हे हम पर कोई शिकवा नहीं हे, दूर होते हुवे भी बुलानेवाले हम नहीं.
हर दिन मुलाक़ात ना हो तो कोई बात नहीं. आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कोई कम नहीं |”
हैप्पी रोज डे ।
“फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले
ख़ुशी की बहार आपको दिल देता है यही दुआ बार बार आपको |” हैप्पी रोज डे ।
“गुलाब गुलाब होता है, उसे रोज न कहो दोस्त दोस्त होता है उसे दुश्मन न कहो |”
हैप्पी रोज डे !
जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”
आप के बिना मैं रह नहीं सकता Happy Rose Day
एक खूबसूरत गुलाब
–;–;<-<@
–;–;<-<@
–;–;<-<@
सिर्फ आपके लिए..
बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Rose Day
एक Rose –;–;<-<@
उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़ ….
मगर याद आते हैं हर रोज़ Happy Rose Day
आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर Roz…
हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो…
Happy Rose Day
“I believe in roses. Oh God, yes! I do believe in roses!
And I believe in lots and lots and lots of them, too!”
Happy Rose Day!
R is For Red,
Red is For Blood,
Blood is For Heart,
Heart is For Love,
Love is For You,
You’re For Me Forever.
Happy Rose Day Dear!
My rose is red,
Your eyes are blue,
You love me,
And I love u.
Happy Rose Day Dear!
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
Happy Rose Day Dear!
Rose Day for loved one
All that is good
All that is true
Sweetness of life
Skies that are Blue
Are wished truly for you
Happy Rose Day Dear!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
Happy Rose Day Dear!
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ होते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं
हम तो ईएसएस गुलाब को चूमना चाहते हैं |
Happy Rose Day Dear!
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं |
Happy Rose Day
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
Happy Rose Day
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
Happy Rose Day