Super Hindi Valentine Day Quotes Status Collections

by

“मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो,
मुझसे मोहब्बत कर लो.”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है 
उनको हैप्पी वैलेंटाइन डे, 
और जिनकी नहीं है उनको 
रविदास जयंती की बहुत शुभकामनाएं।”
“कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है; 
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है; 
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में; 
हर सांस से पहले तेरी याद, 
दिल को धड़का जाती है।” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
“ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया,
खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम; 
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम; 
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम; 
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।” 
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
“दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं ! 
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!! 
पर ये बात सब से छुपाना हैं…! की 
वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती 
वो जलन के मारे 14 फरवरी को डंडा ले कर 
“”शिवसैनिक”” बन जाते हैं।” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“शान से हम तेरे दिल में रहेंगे ! 
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !! 
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी…! 
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम; 
प्यार में छलकता जाम हो तुम; 
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी; 
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।” 
वैलेंटाइन डे मुबारक!
“दिल की हसरत जुबां पर आने लगी; 
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी; 
ये मेरी दोस्ती है या दीवानगी; 
हर सूरत पर तेरी सूरत नज़र आने लगी।” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है; 
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है; 
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में; 
इसलिए पलकों को हमने झुक रखा है।” 
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया. 
ना जाने कियों तुम से प्यार हो गया. 
कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, 
उस धड़कन पे मैं निस्सार हो गया.” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“आप की याद में सब कुछ भुलाये बैठे हैं; 
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं; 
हम तो मरेंगे आप की बाहों में; 
यह भी मौत से शर्त लागाये बैठे हैं।” 
वैलेंटाइन डे मुबारक!
“मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है 
पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है 
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते 
पर आप हो महबूब तो सब क़ुबूल है.|” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है; 
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है; 
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया; 
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है।” 
वैलेंटाइन डे मुबारक!
“एक फूल अक्सर बाघ सज़ा देता है 
एक ही सितारा संसार चमका देता है 
जहाँ दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते 
वहीं एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है.|” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“डेट शीट आ गई है, तैयारी शुरू कर दो:) 
7 फरवरी – रोज डे, 8 फरवरी – प्रोपोस डे, 
9 फरवरी – चॉकलेट डे, 10 फरवरी – टेडी डे, 
11 फरवरी – प्रॉमिस डे, 12 फरवरी – हुग डे, 
13 फरवरी – किस्स डे, 14 फरवरी – वैलेंटाइन्स डे, 
15 फरवरी – पॉकेट खाली डे!”
“गर्लफ्रेंड: कहाँ पर हो? बॉयफ्रेंड: मैं बैंक में हूँ। 
गर्लफ्रेंड: मुझे 15 हजार रुपये की जरुरत है। 
एक नया मोबाइल लेना है और 5 हजार का नया सूट। 
बॉयफ्रेंड: मैं ब्लड बैंक में हूँ। खून पियेगी खून?” 
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
“पप्पू: जानेमन “टूटे दिल” से प्यार करोगी; 
या “दिल टूटने” तक प्यार करोगी? 
लड़की: लफंगे, ये बता “टुटी चप्पल” से पिटेगा, 
या चप्पल टूटने तक पिटेगा?” 
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस!
“दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है, 
झुकी निगाह को इकरार कहते है 
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही. 
कुछ खोने को भी प्यार कहते है.” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है; 
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है; 
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ; 
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है।” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की; 
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की; 
पास होते तो मंजर ही क्या होता; 
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।” 
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।
“बस एक छोटी सी हाँ कर दो; 
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो; 
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं; 
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!” 
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए; 
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए; 
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, 
“वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।” 
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!
“नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं, 
जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“खुद को खुद की खबर ना लगे; 
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे; 
आप को देखा है बस उस नज़र से; 
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।” 
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
“अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, 
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ|” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“खुशबु आ रही है कही से ताजे गुलाब की 
शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते; 
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते; 
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा; 
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!” 
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं! 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“तू Reply नही दे रही उस का 
मतलब ये नही की Attitude है. 
तेरे में, तुझे डर है की 
तू मुझसे प्यार ना कर बैठे |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते; 
बिन कहे भी रह नहीं सकते; 
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी; 
कि वो खुद हमसे आकर कहें; 
कि हम आपके बिना जी नही सकते।” 
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।
“कहते हेै इश्क एक गुनाह है 
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“ज़रूरत ही नहीं अलफ़ाज़ की; 
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की; 
पास होते तो मंज़र ही क्या होता; 
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।” 
कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए!
“प्यार तो उसी दिन से है जब 6th Class में उसने 
पीछे मुड़कर मुस्कुराते हुए पूछा कि कल क्यों नहीं आए थे?” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“हर पल ने कहा एक पल से; 
तुम पल भर बैठो मेरे पास; 
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो; 
कि हर पल तुम ही तुम याद आओ।” 
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“इतनी प्यार भरी नजरों से उसने जो देख़ा मुझे ए दोस्त ! 
दिल तो गया ही साथ मे दस रुपये वाला समोसा भी गिर गया |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा; 
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा; 
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा; 
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।” 
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू 
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“बहुत खुबसूरत है आखे तुम्हारी 
इन्हें बना दो किस्मत हमारी 
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ 
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी |”  
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते; 
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते; 
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते; 
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।” 
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
“सूखे गुलाब की पत्तियों की तरह 
हम शायद आहीस्ता आहीस्ता गिर रहे है 
आप की किताबों से !” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“बंता: प्यार करके शादी करनी चाहिए 
या शादी करके प्यार? 
संता: शादी करके प्यार करना चाहिए, 
लेकिन इसकी खबर बीवी को नहीं होनी चाहिए।” 
शुभ वैलेंटाइन दिवस।
“हर दुआ कबूल नहीं होती; 
हर आरज़ू पूरी नहीं होती; 
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों; 
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!” 
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ 
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए |” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है; 
दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है; 
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी; 
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।” 
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
“मोहब्बत से प्यारी कोई मज़बूरी नहीं होती, 
कमी अपनों की कभी पूरी नहीं होती. 
दिल से जुदा हो जाना ये अलग बात हे, 
निगाहो से दूर हो जाना ये दुरी नहीं होती.” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है; 
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है; 
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी; 
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।” 
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
“आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी; 
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी; 
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत; 
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।”
वैलेंटाइन डे मुबारक!
“यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना 
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे |”
हैप्पी वैलेंटाइन डे!